विधायक भगवानदास सबनानी और सचिव डॉ. प्रियंका गोयल रहे अतिथि
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश, भोपाल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार, 12 नवंबर 2025 को मण्डल कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भगवानदास सबनानी, विधायक दक्षिण-पश्चिम विधानसभा, भोपाल उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. प्रियंका गोयल, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने शिरकत की।संघ के संरक्षक श्री उमेश ठाकुर (पंजीयक, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल), संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव (नीलू) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री अजय श्रीवास्तव नीलू प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी समन्वय महासंघ ने अपने उद्बोधन में अतिथियों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए मंडल हित में कार्य करने, भविष्य में शासन के आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय रहने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि विधायक भगवानदास सबनानी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न संघों के पदाधिकारी श्री अनिल बाजपेयी, श्री गजेन्द्र कोठारी, श्री राजकुमार पटेल, श्री रमेश राठौर, श्री देवेंद्र सहाय सक्सेना, श्री सोहन सिलस्वाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण महामंत्री श्री प्रमोद मेवाड़ा ने दिया, संचालन उपाध्यक्ष श्री तेज सिंह परिहार ने किया तथा आभार प्रदर्शन सूचना संगठन मंत्री श्री विकास भरतेले ने किया। कार्यक्रम में मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
