बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
ग्वालियर 10 दिसम्बर 2025। खजुराहो जिला छतरपुर के एक रिसोर्ट में खाना खाने से बीमार हुए सात लोगों का जयारोग्य चिकित्सालय के हजार बिस्तर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को हजार बिस्तर अस्पताल पहुँचकर मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं जेएएच के अधीक्षक को निर्देश दिए कि इन मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज करें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मेडीकल कॉलेज के डीन व जेएएच अधीक्षक के साथ हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती सातों मरीजों के पलंग पर पहुँचकर इन सभी की सेहत की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के परिजनों से भी भेंट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इनके इलाज के लिये धन की कमी नहीं आने देगी। जेएएच के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इन सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया व श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गजराराजा मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ एवं जेएएच के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक प्रभारी मंत्री के साथ थे।
मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने बताया कि छतरपुर से रिफर आए सात मरीज हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें सर्वश्री दयाराम, हार्दिक, रवि, रोशनी, गोलू, राजकुमारी व गोविन्ददास शामिल हैं। मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। केवल एक मरीज वर्तमान में वेंटीलेटर पर है।
