“हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान कभी विस्मृत नहीं होगा – विधायक श्री नरेन्द्र सिंह
विजय दिवस प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है – श्रीमती कामना सिंह
विधायक ने की शहीद स्मारक हॉल बनाए जाने हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा
भिण्ड 16 दिसम्बर 2025। सन् 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में 54वां विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक भिण्ड में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया तथा उनके बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
54वां विजय दिवस समारोह में विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया एवं कलेक्टर भिण्ड श्री किरोड़ी लाल मीना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने संबोधित कर कहा कि आज हम विजय दिवस के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। 1971 के भारत-पाक युद्ध में हमारे वीर सपूतों ने स्वर्णिम विजय अर्जित कर देश को गौरवान्वित किया। आज इस विजय दिवस को समारोह पूर्वक मनाते हुए हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि “हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान कभी विस्मृत नहीं होगा। आज का युवा वर्ग उन वीरों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में तत्पर रहे।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कर कहा कि विजय दिवस को केवल स्मृति न बनाएं, बल्कि इसे प्रेरणा का स्रोत बनाएं। राष्ट्रभक्ति का संकल्प लें, सीमाओं पर तैनात जवानों का सम्मान करें। हमारा देश मजबूत तभी होगा जब हम एकजुट रहेंगे।
विधायक श्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारी सेनाएँ आधुनिक तकनीक व हथियारों और उच्च मनोबल के साथ राष्ट्र की रक्षा में पूरी दृढ़ता से खड़ी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
विधायक भिण्ड श्री कुशवाह ने विजय दिवस समारोह के अवसर पर शहीद स्मारक हॉल बनाए जाने के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि विजय दिवस हमें भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। यह दिन प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है।
शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
समारोह के दौरान उपस्थिति अतिथियों एवं भूतपूर्व सैनिकों ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कर्नल श्री कुलवंत सिंह, भूतपूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुशवाहा तथा संभाग के सभी भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, शहीदों के परिवारजन, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों की रज कलश लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और भारत के शहीद अमर रहे के नारों के साथ यात्रा निकाली।
वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया द्वारा वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उनके साहस, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति निष्ठा को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की गई।

समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में देशप्रेम और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहन मिला।
