ग्वालियर 16 दिसंबर 2025। माननीय उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ की प्रशासनिक बेंच द्वारा दिए गए उस महत्वपूर्ण आदेश के अनुपालन में, जिसमें सामाजिक एवं पारिवारिक विवादों के समाधान समाज स्तर पर प्रबुद्ध एवं सक्षम व्यक्तियों की समिति के माध्यम से करने की बात कही गई है, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक अभिनव और सराहनीय पहल की है।
मध्य प्रदेश के सचिव ललित तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि महासभा द्वारा ग्वालियर-चंबल अंचल में निवासरत प्रबुद्ध, अनुभवी एवं सामाजिक रूप से सक्षम क्षत्रियजनों को साथ लेकर ‘क्षत्रिय समस्या निवारण समिति’ का गठन किया गया है। समिति का उद्देश्य क्षत्रिय समाज के भीतर उत्पन्न होने वाले वैवाहिक एवं अन्य सामाजिक विवादों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण और न्यायसंगत समाधान करना है, जिससे न्यायालयों पर बढ़ते मुकदमों का भार भी कम हो सके।
प्रथम बैठक का आयोजन
समिति की प्रथम बैठक विगत दिवस आयोजित की गई, जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता माननीय एडवोकेट दीपेंद्र सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी. राजेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समाज के प्रबुद्धजनों ने एकमत होकर माननीय उच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया और यह संकल्प लिया कि समाज में उत्पन्न होने वाले पारिवारिक एवं वैवाहिक विवादों को इस मंच के माध्यम से आपसी संवाद और सहमति से सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
संगठनात्मक सहभागिता के क्रम में इस बैठक के आयोजन में संभागीय अध्यक्ष इंजी. मोहर सिंह जादौन एवं जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया का विशेष योगदान रहा। बैठक का संचालन रघुराज सिंह तोमर ने किया तथा आभार प्रदर्शन इंजी. रमेश सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य
बैठक में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह तोमर (एसपी, अजाक्स), बृजपाल सिंह तोमर, के.पी. सिंह भदौरिया, अतर सिंह तोमर, एडवोकेट कुशवाह, एडवोकेट नीलेन्द्र सिंह तोमर, एडवोकेट मान सिंह जादौन, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर एस. तोमर, डॉ. संतोष सिंह तोमर, डॉ. शैलेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ. पीयूष सिंह सिकरवार, शिवेंद्र सिंह राठौर, जितेंद्र सिंह भदौरिया, मोनू भदौरिया (बिजौरा), छोटे सिंह सिकरवार, रणवीर सिंह सिकरवार सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के बंधु उपस्थित रहे।
