ग्वालियर 23 दिसंबर 2025। ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर “जी इन्क्यूब” द्वारा, आज मंगलवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संघ प्रिय के निर्देशन में एवं आईपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के सहयोग से एक इंटर्नशिप ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस ड्राइव का उद्देश्य ग्वालियर के युवाओं को स्टार्टअप्स से जोड़कर उन्हें आधुनिक कौशल, तकनीक और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना रहा।
ज्ञात हो कि यह वर्ष 2025 में जी इन्क्यूब द्वारा आयोजित दूसरी इंटर्नशिप ड्राइव रही, जो युवाओं को स्टार्टअप इकोसिस्टम से जोड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
मोती महल स्थित जी इन्क्यूब परिसर में आयोजित इस इंटर्नशिप ड्राइव में जी इन्क्यूब से जुड़े 10 स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस अवसर पर आईपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न इंटर्नशिप पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस इंटर्नशिप ड्राइव के अंतर्गत स्टार्टअप्स द्वारा मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब/टेक आधारित प्रोफाइल, UI/UX तथा रिसर्च एवं एनालिटिक्स जैसी आधुनिक और भविष्यपरक फील्ड्स में आवेदन आमंत्रित किए गए।
इस ड्राइव में भाग लेने वाले प्रमुख स्टार्टअप्स में
भारत टेप, अग्निस्तोका, मेकअप 7, जेपटोडोर, अर्टिक़टोन, एडविट, मारीटाइम, नेक्सोरा, लीगटेक, सुकंडा एवं ओटोजेनेसिस स्टूडियो शामिल रहे।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर में रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना और युवाओं को स्टार्टअप इकोसिस्टम से जोड़कर उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी एवं जी इन्क्यूब, शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से, लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं और इस प्रकार के इंटर्नशिप ड्राइव युवाओं के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में गौरव शाक्या (प्रोजेक्ट डायरेक्टर – जी इन्क्यूब) द्वारा स्टार्टअप्स द्वारा चयनित इंटर्न्स को अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं।
