जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम जारी
ग्वालियर 24 दिसम्बर 2025। जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन, भण्डारण एवं उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई विभाग की टीमों ने छापामार कार्रवाई कर अवैध परिवहन में लिप्त तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली अलग-अलग क्षेत्र से जब्त की हैं। इन ट्रॉलियों को संबंधित पुलिस थाना की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। साथ ही गौण खनिज उत्खनन परिवहन एवं भंडारण निवारण नियमों के तहत जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
प्रभारी खनिज अधिकारी श्री घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि सिरोल थाना क्षेत्र में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत से भरी हुई जप्त की गई हैं। इसी तरह एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत से भरी भितरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत जप्त कर थाना परिसर में खड़ी कराई गई हैं।
