matbet girişpadişahbetonwinmarsbahisjojobetkralbetmarsbahismatbetartemisbetrestbetartemisbet girişkavbetmarsbahis girişpadişahbetgalabetvaycasinovaycasino giriş

पर्यावरण संरक्षण को लेकर भोपाल में NSUI का पैदल मार्च, सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में हुआ मार्च

भोपाल 28 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश एनएसयूआई द्वारा “पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ” अभियान के अंतर्गत रविवार को भोपाल में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च मिनाल के गेट नंबर–4 (अयोध्या बायपास रोड) से प्रारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवा एवं संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अरावली पर्वतमाला को बचाना आज देश की सबसे बड़ी पर्यावरणीय ज़रूरत है। वहीं मध्यप्रदेश के सिंगरौली, भोपाल सहित कई क्षेत्रों में जिस तरह से अंधाधुंध पेड़ कटाई हो रही है, वह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस और एनएसयूआई पर्यावरण विनाश के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेंगे।

प्रदेश NSUI अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे जी ने कहा कि अडानी जैसे कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जाएगी। पर्यावरण संरक्षण कोई औपचारिक नारा नहीं बल्कि जीवन से जुड़ा प्रश्न है। सरकार की नीतियों के कारण लगातार जंगल और हरियाली समाप्त की जा रही है। NSUI छात्रों और युवाओं के साथ मिलकर पेड़ कटाई के हर फैसले का विरोध करेगी और जन-जागरूकता अभियान को और तेज़ किया जाएगा।

प्रदेश NSUI प्रभारी श्री रवि दांगी जी ने कहा कि छात्र संगठन होने के नाते NSUI का दायित्व है कि वह पर्यावरण, शिक्षा और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सबसे आगे खड़ा हो। आज का यह पैदल मार्च एक शुरुआत है, आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

एनएसयूआई का पैदल मार्चमार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए और आम नागरिकों से पेड़ों की रक्षा करने की अपील की। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और अनुशासन का वातावरण रहा।