मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन, घंटा बजाकर सरकार को जगाया
भोपाल ग्रामीण / इंदौर। युवा कांग्रेस भोपाल ग्रामीण के नेतृत्व में इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई 14 लोगों की मौतों और 1500 से अधिक लोगों के बीमार होने की दर्दनाक घटना के विरोध में राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई ने कहा_
“इंदौर जैसे महानगर में दूषित पानी पीने से 14 नागरिकों की मौत और हजारों का बीमार होना भाजपा सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है। सरकार के जिम्मेदार मंत्री जनता को गालियां दे रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।”
विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने इस घटना को हादसा मानने से इंकार करते हुए कहा कि,
“भागीरथपुरा (इंदौर) की यह घटना कोई दुर्घटना नहीं बल्कि शासन-प्रशासन और इंदौर नगर निगम की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। इन मौतों की पूरी जिम्मेदारी सरकार और नगर निगम की है।” उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर और घंटा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रभारी अपूर्व जैन, प्रदेश महासचिव रोहित राजौरिया, प्रदेश सचिव रोहित राठौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ राजपूत, कांग्रेस नेता लीलाधर पवार, घनश्याम लालवानी, सोनू तोमर, सोनू रैना, अशोक मारन, सुरेश वासवानी, आत्माराम सूर्यवंशी, राजेश लीलानी, दशरथ राजपूत, सूजन, आर्यन मंडलोई, साहिल खान, जितेंद्र धनघर, आकाश जागीरदार, राजेश लोहट, नूर खान, संदीप सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

