भोपाल 10 जनवरी 2026। सत्येंद्र तुलाराम साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 10 का विमोचन प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी और रघुवीर यादव व पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने किया.बुंदेलखंड फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन में 10 जनवरी को कार्यक्रम में राधिका पैलेस दमोह में मुंबई से आकर प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी, रघुवीर यादव पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे,रामगोपाल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल,अभिषेक दीपू भार्गव, सिद्धार्थ मलैया,लकी पटेल ने किया.एवं कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र सिंह, मंच संचालक राजीव अयाची जी का विशेष सहयोग रहा.लेखक सत्येंद्र तुलाराम साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ओर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूँ.ने करो 1 से 10 संस्करण पढ़ने के लिए प्लेस्टोर, गूगल बुक्स, अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, कोबो पर बुक कर सकते है. ने करो दसवमां संस्करण की लिंक पर बुक कर जरूर पढ़ें।
इधर उधर बिखरे पड़े विचारों, उक्तियों, सुक्तियों से सजाकर ने करो प्रथम संस्करण से दसवें संस्करण किताब की अपार सफलता के बाद ने करो 11 ग्यारवाँ संस्करण भी लिखकर प्रकाशित करने की कोशिश करूंगा.श।
सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 10 का विमोचन हुआ.
