ग्वालियर। शनिवार को बेटी बचाओ चौराहा, ग्वालियर पर सकल हिंदू समाज ने समरसता दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी वर्गों के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर संकल्प लिया जातिवाद भगाएंगे समरसता लायेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल चौधरी ने जातिगत भेद छोड़ संगठित होने का आह्वान किया। श्री चौधरी ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य जातिवाद छोड़ सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है।
सांस्कृतिक मूल्यों व राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर काम करना है। हमें जातिवाद स्वरूप ‘अज्ञान’ रूपी अंधकार को दूर कर समरसता स्वरूप ‘ज्ञान’ के प्रकाश से समाज को जोड़ने पर जोर देना है। जिससे हम सब सनातनियों का समग्र विकास हो। कार्यक्रम में हम सब हिन्दू भाई भाई, भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए गए।
इस अवसर अनिल चौधरी,आरिफ खान, नकुल वाल्मिक, गोपाल जाटव, शिवेंद्र राठौर, आनंद शर्मा, घनश्याम गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, नवीन चौधरी, जनवेद चौरसिया, संतोष गौडियाले, अमर कुटे, कुलदीप मौर्य, अनु करोसिया, गब्बर जाटव, राकेश कटारे, राज भौंड, प्रिंस मौर्य, सुनीता किरार, गीता भदौरिया, सुमन चौरसिया, शकुंतला तोमर, अनूप गोस्वामी, अमित बंसल, विनोद अवस्थी, बलबीर गुर्जर, मुनेश जादौन, हरीश उमरिया, कैलाश राठौर, देवेंद्र तोमर, संतोष राठौर, सुनील भदौरिया, दिनेश जैन, गजेंद्र दंडोतिया, महेंद्र सोलंकी, पवन चौहान, सुनील पांडे, अशोक चौहान, राजेंद्र परमार, अंकित दीक्षित, लाखन तोमर, कपिल गुर्जर, धर्मेंद्र कुकल, बंटी कुशवाह, प्रमोद धमानी, देव करोसिया आदि सैकड़ों हिंदू उपस्थित रहे।
