एम.एल.बी. कॉलेज में होगी पार्किंग व्यवस्था, 25 हजार लोग होंगे सहभोज में शामिल
ग्वालियर। शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वाधान होने वाले चतुर्थ सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की तैयारिओं को लेकर आज न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की अध्यक्षता में पेयजल समिति, यातायात समित, भोजन समिति एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन विवाह स्थल जनकपुरी मैदान में किया गया। बैठक में सभी समितियों के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजन को भव्य रूप दिये जाने के लिये सुझाव दिये गये। बैठक को संबोधित करते हुये विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि बहनों की शादी पूरे धूम-धाम से की जा रही है, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। दिनांक 21 जनवरी को हल्दी, मेहंदी की रस्म, 22 जनवरी को महिला संगीत एवं 23 जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। विवाह कार्यक्रम में विवाह स्थल के अंदर एवं बाहर सहभोज की व्यवस्था की गई है। न्यास द्वारा वाहन पार्किंग हेतु एम.एल.बी कॉलेज का स्थान तय किया गया है। बैठक में न्यास के उपाध्यक्ष विनोद जैन, संयोजक राकेश अग्रवाल, सहसंयोजक संजय कठठ्ल, सचिव अवधेश कौरव, सहसंयोजक श्रीमती बबीता डाबर, कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, सह सचिव के.पी. सिंह भदौरिया आदि शामिल रहे।
