यह भूमिपूजन नई शुरुआत है, जो पवित्रता और निर्माण की सफलता का प्रतीक है: ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियर 24 जनवरी 2026। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर उप नगर के विभिन्न वार्डों में 1.32 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली विकास योजनाओं का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद गण बड़ी संख्या में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह भूमिपूजन नई शुरुआत है, यह पवित्रता और निर्माण की सफलता का प्रतीक है।
यह कार्यक्रम आने वाले दिनों के लिए विश्वास, मेहनत और विकास की राह तय करेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों को लेकर संकल्पित है और इन विकास कार्यों में क्षेत्रीय विकास वह आधार होता है, जिसके बिना विकास की नींव मजबूत ही नहीं हो सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इतिहास बन रहा है और एक के बाद एक विकास की सौगातें ग्वालियर को लगातार मिल रही हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा ग्वालियर उप नगर में जो बदलाव देख रहे हैं, मेरा कुछ नहीं है, जो कुछ भी है वह सब आपका और आपकी बदौलत है। जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह सब आपके खून पसीने की कमाई से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपसे विभिन्न प्रकार के टैक्स लेती है और इसी टैक्स के जरिए मिलने वाली धनराशि से ही विकास कार्य किए जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बहुत लोग आते हैं। लेकिन यह सेवक चुनाव में आपके बीच रहता है, तो चुनाव के बाद भी आपके बीच है। उन्होंने कहा कि यह सेवक चुनाव में भी आपके हाथ जोड़ता है और आज भी हाथ जोड़ रहा है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित जन समुदाय से संवाद भी किया। बहनों से भी बिजली की समस्या के बारे में पूछा, और कहा कि जो भी कमियां है, उन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अहम जानकारी देते हुए कहा कि जल्दी ही लाडली बहनों के खाते में 1750 रुपए की राशि आएगी।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
* वार्ड क्रमांक 01 मे संत गाडगे महाराज के चौराहा गुप्तेश्वर पहाडी के पास विकास कार्यों का भूमिपूजन।
* वार्ड 04 स्थित चौबीस बीघा कॉलोनी, माता वाला शिवमन्दिर पार्क में विकास कार्यों का भूमिपूजन।
* वार्ड 04 इंद्रा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मरम्मत कार्य का भूमिपूजन।
* वार्ड 04 स्थित चंदन नगर में गंगा थापा के पीछे वाली गली में एवं श्री होतम शिवहरे वाली गली सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
* वार्ड 04 स्थित सदाशिवनगर में गुड्डू की कंट्रोल के बगल वाली विभिन्न गलियों एवं श्री राम प्रकाश के पीछे वाली गली में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
* वार्ड 04 स्थित घाटमपुर में महेन्द्र यादव वाली में सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन।
* रेशममिल कुटी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन का भूमिपूजन ।
* वार्ड 16 स्थित न्यू कॉलोनी नं 1 के अन्तर्गत विजय गोयल वाली गली में सीमेंट कांक्रीट रोड रोड का भूमिपूजन।
* रामसहाय के मकान से रामजानकी मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन।
* केसर चाय की दुकान से मंजू तिवारी के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन।
* चन्दनपुरा मैन गेट पर नाले का भूमि पूजन।
भूमि पूजन के कार्यक्रम में कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रमोद परमार ( चिंटू), पार्षद श्रीमती चंदन राय, गिरवर राय, महाराजा मान सिंह तोमर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तोमर, पार्षद महेंद्र आर्या, इंद्रपाल जनवार, दिनेश सरगया आदि समाननीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
