कलेक्ट्रेट के सूचना पटल पर देखी जा सकती है सूची
ग्वालियर 31 मार्च 2024/ शस्त्र जमा न करने की छूट के संबंध में जिन लोगों ने जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा किए थे, स्क्रीनिंग समिति द्वारा गत 30 मार्च को हुई बैठक में इन सभी आवेदनों की प्रकरणवार समीक्षा की गई। स्क्रीनिंग समिति के निर्णय के अनुसार जिन लोगों को शस्त्र जमा न करने की छूट दी गई है वह सूची जारी कर दी गई है। साथ ही जिनके आवेदनों को अमान्य किया गया है वह सूची भी जारी कर दी गई है।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह ने बताया कि दोनों प्रकार की सूची कलेक्ट्रेट के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। साथ ही संबंधित पुलिस थानों व आवेदकों को भी सूचित कर दिया गया है।