इतने आहत कि आज के सभी कार्यक्रम किए रद्द , अंत्येष्टि में होंगे शामिल
गुना 10 अप्रैल 2024। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में पहुँच कर कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे कि तभी उन्हें खबर आई कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, आनंद रघुवंशी (मंगराना ग्राम) (जिला मंत्री भाजपा)निवास- अन्नपूर्णा कॉलोनी मीनाक्षी हॉस्पिटल ( गुना ) , कमलेश यादव पुत्र सरदार सिंह यादव (मोहनपुर ग्राम)निवासी- सीताराम कॉलोनी नेताजी की कोठी के पीछे( गुना ), मनोज धाकड़ (ग्राम उकावदकला)(धाकड़ समाज अध्यक्ष और अध्यक्ष सरपंच संग एसोसिएशन) निवासी- उदासी आश्रम के पास ( गुना ) के साथ दुर्घटना हो गई । एक गाड़ी ने उन्हें मीनाक्षी अस्पताल के पास रौंद दिया और अस्पताल लेकर ज़ाया जा रहा था। घटना की सूचना प्राप्त होते ही केंद्रीय मंत्री भी कार्यकर्ताओं के साथ संजोग अस्पताल पहुँचे । हालाँकि आनंद रघुवंशी व कमलेश को बचाया नहीं जा सका । इस घटना से बेहद क्षुब्द अवस्था में केंद्रीय मंत्री कई घंटे अस्पताल में रहे । तीनों कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री के बेहद करीबी थे ।
आज केंद्रीय मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए । सूचना प्राप्त अनुसार आज केंद्रीय मंत्री आनंद रघुवंशी एवं कमलेश यादव के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मनोज धाकड की स्तिथि अब ख़तरे से बाहर है,दुर्घटना करने वाली गाड़ी एवं उसके चालक को पुलिसने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।