मुरैना 10 अप्रैल 2024। आज ग्राम रछेड उनके निज निवास पहुंच कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं लोक सभा क्षेत्र मुरैना श्योपुर के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के द्वारा हाल ही में हुए सेवानिव्रत जिला शिक्षा अधिकारी भिंड हरिभवन सिंह तोमर, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह तोमर एवं लोकेन्द्र सिंह तोमर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अपने बड़ों एवं परिजनों का आशीर्वाद लेकर जनता की सेवा का संकल्प लिया।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को भाजपा की सदस्यता दिलाई
