केन्द्रीय जेल में जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन करें-कलेक्टर श्रीमती चौहान
ग्वालियर, 11 अप्रैल 2024/ जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कर कारागार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। इसमें कोई ढिलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जेल अधीक्षक को दिए। उन्होंने गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ केन्द्रीय जेल का बारीकी से निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सजा प्राप्त एवं विचाराधीन कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था देखी। साथ ही जेल मैन्युअल के अनुसार की गईं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जेल अधीक्षक मौजूद थे।