बालिका गृह व वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

बालिकाओं से संवाद कर विधिक उपबंधों की दी जानकारी

ग्वालियर 16 अप्रैल 2024/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार की विधिक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे एवं विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में संचालित मां कैला देवी बालिका गृह एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया । साथ ही बालिका गृह में रह रहीं बालिकाओं से संवाद कर उनकी समस्यायें जानीं।
निरीक्षण से पहले विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बालिकाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं किशोर न्याय बालकों का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के व्यवहारिक उपबंधों के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर बालिका गृह संचालक एडवोकेट श्री हरीश दीवान, परियोजना अधिकारी एवं अधीक्षक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती दीपिका रावत व श्री सचिन प्रजापति सहित बालिका गृह में रह रहीं बालिकाएं उपस्थित थीं।