नुक्कड़ नाटक, रैली एवं रंगोली व मेहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
ग्वालियर 20 अप्रैल 2024/ मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान शनिवार को ग्राम उटीला पहुँची। इस अवसर पर महिलाओं की बड़ी मौजूदगी में स्वीप के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने सभी को 7 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही आह्वान किया महिलाएँ इस बार बढ़चढ़कर और उत्साह के साथ वोट डालने जाएँ। उन्होंने कहा लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी तो मतदान प्रतिशत में निश्चित ही बड़ा इजाफा होगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप(ग्रामीण) नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार ने पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, कविता,और लोक गीतों के माध्यम से जनसमुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पहली बार वोट डालने जा रही नव वधुओं को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकरसम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रैली निकालकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, विधान सभा स्वीप नोडल अधिकारी डीपीसी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सीईओ जनपद पंचायत मुरार श्री अतुल सक्सेना, बीआरसी मुरार श्री हरिचरण शाक्य, सीएसी मुरार, शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस, बीएलओ और बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।, कार्यक्रम का संचालन, सीडीपीओ मुरार श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया।