स्काउट-गाइड ने रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

स्वीप के तहत जागरूकता गतिविधियाँ जारीं..

ग्वालियर 23 अप्रैल 2024/ भारत स्काउट एंड गाइड के ग्वालियर जिला संघ द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री दीपक पाण्डे की मौजूदगी में यह रैली निकली और जिला मुख्यालय स्काउट पडाव पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 110 स्काउट-गाइड रोवर रेंजर स्काउटर और गाइडर ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट श्री अजय कटियार एवं जिला संघ पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए।
यह रैली जिला मुख्यालय स्काउट पड़ाव से पड़ाव चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई समाधि व फूलवाग चौराहा होकर निकली। जिसमें स्काउट गाइड रोवर रेंजर बड़े उत्साह के साथ बैनर व मतदान जागरूकता के स्लोगन की पट्टिकाएँ लेकर और मतदान जागरूकता के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। जिनमें “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “नर हो या नारी मतदान देने की है सब की जिम्मेदारी” जैसे नारे शामिल हैं। यह रैली वापस जिला मुख्यालय स्काउट पर संपन्न हुई।
रैली के इस अवसर पर श्रीमती आशा सिंह जिला कमिश्नर गाइड श्री विनय अग्रवाल व सचिव श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्री आर एस ठाकुर व श्री सुरजीत यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।