ग्वालियर 23 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत जिले के श्रमिकों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित औद्योगिक इकाई सुप्रीम इंडस्ट्रीज एवं टेवा एपीआई में श्रमिकों को जागरूक करने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप ग्रामीण श्री विवेक कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्रमिकों को मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और 7 मई को बढ़चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया।
सोमवार को स्वीप के तहत आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम में ग्वालियर एवं चंबल संभाग की सहायक श्रमायुक्त व श्रम निरीक्षक, संबंधित औद्योगिक इकाईयों के प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।