बालिका गृह में टीवी स्क्रीन से ऑडियो- विजुअल पढ़ाई कराने के दिए निर्देश
ग्वालियर, 13 मई 2024/ बालिका गृह में अस्थाई रूप से रह रहीं निराश्रित बालिकाओं की पढ़ाई का भी पुख्ता इंतजाम करें। इन बालिकाओं को टीवी स्क्रीन के जरिए ऑडियो- विजुअल माध्यम से विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को दिए। श्रीमती चौहान सोमवार की देर शाम जेएएच परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर और बालिका गृह का निरीक्षण करने पहुँची थीं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि एक-दो महीने के लिए आश्रय लेने वाली बालिकाओं के लिए बालिका गृह में लगी टीव्ही स्क्रीन पर खास तौर परऑडियो विजुअल पढ़ाई का समय निर्धारित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसीसी को विभिन्न विषयों से संबंधित ऑडियो- विजुअल पढ़ाई मटेरियल बालिका गृह को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बालिका गृह में निवासरत बालिकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया।
वन स्टॉप सेंटर एवं बालिका गृह की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संतोष व्यक्त किया साथ ही निर्देश दिए की बालिकाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखें। स्थाई रूप से रह रहीं निराश्रित बालिकाएँ नियमित रूप से स्कूल पढ़ने जाएँ। साथ ही उनकी पढ़ाई में मदद करें। कलेक्टर ने वन स्टॉप सेंटर में रह रहीं महिलाओं को विधिवत और जल्द से जल्द उनके परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश भी इस दौरान दिए।
ज्ञात हो वन स्टॉप सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की निराश्रित औऱ अन्य जरूरतमंद महिलाओं को आश्रय दिया जाता है। बालिका गृह में 18 वर्ष से कम आयु की निराश्रित और परिस्थितबस परिवार से अलग हो गईं बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेंद्र सिंह जादौन एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री राहुल पाठक भी मौजूद थे।