hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet giriş

कूनो में 3 चीतों में मिला संक्रमण, हाईअलर्ट पर कूनो सेंचुरी

चीता पवन के गले में संक्रमण मिलने पर हटाया कॉलर आईडी, सभी चीतो को किया जायेगा ड्रग इंजेक्ट

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं, यहां सप्ताहभर में दो चीतो की मौत के बाद कूनो प्रबंधन हाई अलर्ट मोड़ आ गया है, सभी चीतो का हेल्थ इंस्पेक्शन किया जा रहा है साथ ही उन्हें सक्रमण से बचाने के लिए ड्रग इंजेक्ट किये जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा चीतो की मॉनिटरिंग में लगी टीम सहित पशु चिकित्सको के दल ने पवन नाम के चीता का हैल्थ इंस्पेक्शन के दौरान गले में गहरा घाव देखा जो कॉलर आईडी के कारण होना बताया जा रहा है, घाव इतना गहरा था कि उसमें कीडे़ पड गये थे, पशु चिकित्सकों के दल ने तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया है।

कूनो सेंचुरी में चीता प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद देश और दुनिया की नजर इस प्रोजेक्ट की सफलता पर लगी हुई है, अभी तक के हालातों की बात करें तो विदेशी धरती से लाकर यहां बसाये गये 20 में से 5 चीतो की मृत्यु विभिन्न कारणों से हो चुकी है तो वहीं नामीबियाई चीता ज्वाला के 4 मे से 3 शावको की भी मौत हो गई है, वर्तमान में कूनो में 15 व्ययस्क एवं 1 नन्हा शावक मौजूद है। पिछले कुछ हफ्तो से इस प्रोजेक्ट को लेकर दुखद खबरे सामने आ रही है क्योंकि लगातार चीतो की मौत इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल खडे कर रही है। पिछले हफ्ते में दो चीतो की मौत किसी संक्रमण के चलते हो गई थी जिसके बाद वर्तमान में तीन चीतो में सकं्रमण की खबर सामने आ रही है, जिनमें से एक चीता पवन को कूनो प्रबंधन की विशेष टीम ने पकडकर उसका हेल्थ चैकअप किया तो उसके गले में भी संक्रमण पाया गया साथ ही दो अन्य गौरव एवं शौर्य के गले में भी सकं्रमण की खबर है जिसे पकडकर उपचार कराये जाने की कोशिशे जारी है।

 

सभी चीतो में किया जायेगा ड्रग इंजेक्ट

कूनो के विश्वस्त सूत्रो की माने तो खुले जंगल एवं बाडे में मौजूद चीतो का हेल्थ इंस्पेक्शन लगातार किया जा रहा है, वर्तमान में पवन नाम के चीते के गले में घाव दिखा है जिसमें कीडे पडे हुए थे, उसका उपचार शुरू कर दिया है, इसके साथ ही अन्य चीतो की भी चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। चीतों को त्वचा संक्रमण से बचाव के लिए प्रिवेंशन मेडिसन के रूप में गन से ड्रग इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए डॉक्टरों की चार टीमें लगाई गई हैं। कूनो में अभी 4 डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन 4 डॉक्टर ग्वालियर, भोपाल से और बुलाए गए हैं। जिसके बाद 2-2 डॉक्टरों की टीम चीतों को बंदूक से ड्रग इंजेक्ट करेगी, जिनमें डॉ. सनथ मूलिया, डॉ. जितेंद्र जाटव, डॉ. ओंमकार अचल और डॉ. सुमित की 2 टीमों ने ड्रग इंजेक्ट शुरू कर दिया है। बताया गया है कि दो दिनों में 2 चीतों को इंजेक्ट किया जा चुका है।

 

Leave a Reply