पत्रकारों के सजग प्रहरी एवं संगठन शिल्पी राजेश शर्मा हुए सम्मानित
ग्वालियर 26 मई 2024। आज रविवार को बाल भवन सभागार ग्वालियर में मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद 2024, कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय मनोहर तिवारी वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त म.प्र.,भोपाल मुख्य अतिथि : प्रो. डॉ. अविनाश तिवारी कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर विशिष्ट अतिथि :- यशवंत इंदापुरकर, कार्यकारिणी सदस्य, मध्यक्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अध्यक्षता :- यशवर्धन जैन उपाध्यक्ष, मामा माणिकचन्द वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास बिशेषरूप उपस्थित थे। इस अवसर पर दैनिक सांध्य स्वास्तिक टुडे समाचार पत्र के सफल संपादन और उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया ।
पत्रकारिता जगत में राजेश शर्मा का नाम किसी भी परिचय का मुहताज नहीं है जिन्हें आज दैनिक सांध्य स्वास्तिकटुडे के सफल संपादन पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने अपने जीवन काल में समाचार पत्र के सफल संपादन से कहीं अधिक उत्कृष्ट सेवाएं पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनके सम्मान के लिए दी है। उन्होंने मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के महासचिव के साथ ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में सभी पत्रकारों के सुख-दुख को कंधा से कंधा मिला साझा किया और वे पत्रकारों की सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए शासन- प्रशासन स्तर पर सदैव तत्पर एवं अग्रसर रहे। मध्यप्रदेश की पत्रकारिता के संगठन शिल्पी के रूप में श्री शर्मा ने अपनी महती भूमिका की अदाकारी में सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित भी किया है ।इसलिए मामा मानिकचंद बाजपेई स्मृति न्यास द्वारा राजेश शर्मा को सम्मानित किये जाने पर मैं युगक्रांति की ओर से न्यास को धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार प्रदर्शित करते हुए कहना चाहूंगा कि राजेश शर्मा को समाचार पत्र के संपादन के बजाय उनकी पत्रकारों के हितों में समर्पित उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी जरूर सम्मानित किया जाना चाहिए।