hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişmatbetpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet giriş
ब्रेकिंग

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू तलहा बांग्लादेश में गिरफ्तार, पत्नी के पास भारतीय पासपोर्ट

भारत का मोस्ट वांटेड अल कायदा आतंकवादी, इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा को उसकी पत्नी फारिया आफरीन के साथ बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है. बता दें उसका नाम भारत के मोस्ट वांटेड उग्रवादियों की सूची में है. उनके नाम पर कम से कम 10 मामले दर्ज हैं. उग्रवादी के बारे में जांच करने पर जासूसों को पता चला कि यह इकरामुल हक ही है. वहीं उसकी पत्नी के पास भी भारतीय पासपोर्ट था. लेकिन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) नेता इकरामुल हक उर्फ अबू तल्हा और उसकी पत्नी फरिहा अफरीन अनिका बांग्लादेशी नागरिक हैं.

सूत्रों के मुताबिक जांच करते समय जासूसों ने पाया कि आफरीन उर्फ मरियम खातून का ‘पिता’, पश्चिम बंगाल कूच बिहार का नागरिक नन्नू मिया फरार है. खुद को भारतीय नागरिक बताने वाली मरियम खातून के पासपोर्ट में उनके पिता का नाम नन्नू मियां है. जासूसों को पता चला कि नन्नू की मारिया नाम की कोई बेटी ही नहीं थी.

 

बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में तलहा
इसके बाद जांच में सामने आया कि ये मरियम भी बांग्लादेश की नागरिक है. कुछ महीने पहले, जासूसों द्वारा पकड़े गए नन्नू से पूछताछ की गई और उसे AQIS के स्लीपर सेल का सदस्य पाया गया. ढाका में गिरफ्तार किया गया तल्हा अब बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में है. अब तक, राज्य पुलिस को पता चला है कि नन्नू फर्जी दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी आतंकवादियों के लिए भारतीय पहचान पत्र बनाने का मास्टरमाइंड था.

पश्चिम बंगाल में AQIS का सरगना
पिछले साल अगस्त में, एसटीएफ ने उत्तर 24 परगना के क्षेत्राधिकार से अब्दुर रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह को गिरफ्तार किया था. वह पश्चिम बंगाल में AQIS का सरगना था. उससे पूछताछ में अबु तलहा के बारे में एसटीएफ को पता चला. देश के सभी राज्यों में आधार कार्ड का प्रबंधन भी AQIS संस्था द्वारा किया जाता है. और पासपोर्ट में उसका पता मनानकुरा गांव, सिंगिमारी, कूच बिहार था. उसकी पत्नी आफरीन उर्फ मरियम का पता भी यही है. मदनकुरा गांव जाने के बाद जांचकर्ताओं को AQIS के स्लीपर सेल के बारे में पता चला.

उग्रवादियों के नाम पर आधार कार्ड
जांच में पाया गया चला कि मदनकुरा आमेर का नन्नू मियां तलहार काफी भरोसेमंद है. नन्नू बांग्लादेश से भारत आने वाले आतंकवादियों के लिए आश्रय की व्यवस्था करता था. हालांकि, नन्नू की मुख्य ज़िम्मेदारी बांग्लादेशी नागरिकों के लिए पहचान पत्र बनाना था, जिसमें उन्हें भारतीय के रूप में दिखाया गया था. उसके लिए नन्नू फर्जी दस्तावेज जुटाता था. कूचबिहार के विभिन्न गांवों के पते पर उग्रवादियों के नाम पर आधार कार्ड बनाये गये थे. जासूसों को पता चला है कि नन्नू बांग्लादेशी नागरिकों के आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाने में भी शामिल है, अकीस के कई सदस्य इस राज्य, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा में पकड़े गए थे.

देश के भीतर कैसे घुसे आतंकवादी
तृणमूल कांग्रेस इस बात को लेकर बीजेपी और बीएसएफ पर हमला कर रही है कि कैसे आतंकवादियों को देश के भीतर प्रवेश मिलता है. राज्य सभा के टीएमसी सांसद डॉ. शांतनु सेन ने राज्य के केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा, “कूचबिहार के सांसद निसित प्रमाणिक हैं और बीएसएफ सीमा की रक्षा कर रही है. तो इन आतंकवादियों को देश के भीतर प्रवेश कैसे मिल गया, केंद्र को जवाब देना चाहिए.

बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर बोला हमला
दूसरी ओर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से ममता सत्ता में आई हैं पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बन गया है. हर आतंकी गतिविधि में पश्चिम बंगाल का कनेक्शन है. और इस आतंकवादी को टीएमसी नेताओं से पैसे के बदले स्थानीय पहचान पत्र मिल रहे हैं. देश को बेचने के लिए ममता कुछ भी कर सकती हैं.

Leave a Reply