कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश
ग्वालियर 29 मई 2024/ हर विभाग के कार्यालय प्रमुख वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही वृक्षारोपण के लक्ष्य व कार्ययोजना की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराई गई गूगल शीट में भरें। इस काम को अधीनस्थों के भरोसे न छोड़कर कार्यालय प्रमुख स्वयं करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम सहित जिले के सभी नगर पालिका व नगर परिषद एवं जिला पंचायत सहित सभी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी विभागों के समन्वय से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की तैयारी की जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिन विभागों के शासकीय परिसरों की बाउण्ड्रीवॉल है वहाँ पर पौधे अवश्य रोपे जाएँ। उन्होंने जिले में सुनियोजित ढंग से वृक्षारोपण कार्य कराने एवं इसकी जानकारी संकलित करने के लिए गूगल शीट तैयार कराई है।