ब्रेकिंग

जौरा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय को मिला आइएसओ

एसडीएम की अनुकरणीय पहल बनेगी प्रेरणादाई..

मुरैना। जिला मुरैना के जौरा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय को आइ एस ओ सर्टिफाइड ऑफिस होने का गौरव प्राप्त हुआ है। आइ एस ओ के जांच दल ने कार्यालय का दौरा कर यहां नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं का परीक्षण किया और इसके बाद इस अनु विभागीय एवं तहसील कार्यालय को 9001 के मानकों को पूरा करने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

एसडीएम प्रदीप तोमर की अनूठी पहल पर अब ये ऑफिस दूसरे कार्यालय के लिए प्रेरणा बन गया है। आइ एस ओ सर्टिफिकेट के लिए प्रशासनिक सहमति के बाद एसडीएम श्री तोमर ने अप्लाई किया था। अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्थान यानी आइ एस ओ द्वारा दो अलग-अलग क्षेत्र में मानकों को पूरा करने वाले संस्थानों को सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। इसमें पहली कैटिगरी बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और इमारतें आदि  हैं जबकि दूसरी कैटेगरी में उपभोक्ताओं या हितग्राहियों को अच्छी सुविधा एवं सेवाएं देने से संबंधित हैं। जौरा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय को ये सर्टिफिकेट नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और शासन की स्कीम का बेहतरीन ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए दिया गया है। एसडी एम प्रदीप तोमर की माने तो उन्होंने इसके लिए सर्टिफिकेशन खुद अप्लाई किया था उनका कहना है कि जब प्राइवेट संस्थान के कार्यालय ऐसा कर सकते है तो सरकारी कार्यालय क्यों नहीं। तोमर के मुताबिक आइ एस ओ अंतरराष्ट्रीय मानको के आधार पर ये प्रमाण पत्र देता है यानी अब जौरा का अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सेवा दे रहा है | एसडीम ऑफिस की सेवाओं को आइ एस ओ ने मानकों के अनुरूप पाया है, उनमें राजस्व रिकॉर्ड का मेंटेनेंस और अपडेट करने का कार्य, राजस्व रसीली का कार्य, राजस्व संबंधी मामलों के निदान की स्थिति, हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना, आपदा प्रबंधन, बेहतरीन कोऑर्डिनेशन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, ई गवर्नेस और बेहतरीना मॉनिटरिंग सहित दूसरे विभाग के साथ बेहतर समन्वय आदि शामिल है। इसी क्रम में एसडीएम प्रदीप तोमर एवं तहसीलदार कल्पना कुशवाह द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह वृक्षारोपण करवाना उनकी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने की लगन को भी दर्शाता है। एसडीम एवं तहसील कार्यालय को यह अवार्ड मिलना अपने आप में जोरा अनुभाग के लिए गौरव की भी बात है।

कलेक्टर ने दी बधाई..

चंबल संभाग का पहला आईएसओ सर्टिफाइड एसडीएम ऑफिस बनने के उपलक्ष्य में कलेक्टर विनोद शर्मा ने एसडीएम प्रदीप तोमर को बधाई दी है। उन्होंने दूसरे सरकारी कार्यालयों के मुख्य अधिकारियों को भी इस कार्यालय से प्रेरणा लेने को कहा है। ज्ञात हो कि एसडीएम कार्यालय को यह सर्टिफिकेट 2019 तक के लिए दिया गया है। लेकिन मानकों की जांच 2017 और 18 में भी की जाएगी।

इनका कहना है..

मन में विचार आया कि सरकारी ऑफिस आईएसओ सर्टिफाइड क्यों नहीं हो सकते। इसलिए एप्लाई किया। निरीक्षण के लिए आई टीम ने हमारी व्यवस्थाओं को बेहतर पाया और हमे सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। नागरिकों को बेहतर सेवाएं देना और सरकारी नीतियों का पालन कराना ही हमारा कार्य है…    *प्रदीप सिंह तोमर, एसडीएम जौरा