आवासीय विद्यालय रब्बानी बहाई स्कूल के भूतपूर्व छात्रों एवं शिक्षको का मिलन समारोह एवं सम्मेलन हुआ आयोजित

 ग्वालियर 11 जून 2024। ग्वालियर में 1977से 2016तक संचालित रहे आवासीय विद्यालय रब्बानी बहाई स्कूल के भूतपूर्व छात्रों एवं शिक्षको का मिलन समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के ऑडोटोरियम में किया गया ।रब्बानी स्कूल ग्वालियर से 12 किलोमीटर दूर जलालपुर रोड पर सुसेरा गांव के पास सुसेरा कोठी में संचालित किया जाता था !लेकिन कतिपय कारणों से उक्त विद्यालय 2016 से बंद है !यह स्कूल पहले 1966 से 1968तक संचालित रहा!
फिर उसके बाद पुनः 1977में शुरू किया गया था जो 2016तक संचालित रहा । लेकिन विद्यालय बंद होने के कारण वहा के भूतपूर्व छात्रों ने सभी छात्र और शिक्षको के मिलन का कार्यक्रम रखा जिसमे करीब 400 से ज्यादा छात्रों शामिल हुए ।भूतपूर्व छात्रों मै धीरेंद्र सिंह जादौन महिला बाल विकास अधिकारी ,मुरारी लाल वर्मा कृषि विकास अधिकारी ,राजीव शर्मा मुख्य टिकट निरीक्षक ग्वालियर ,चंद्रवीर सिंह अधीक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग,संतोष भदौरिया अति पुलिस अधीक्षक सतना ,शिव सिंह यादव पुलिस निरीक्षण शिवपुरी ,परितोष सिन्हा लेवर कमिश्नर चेन्नई ,मनोज राजपूत टी आई पुलिस,कर्नल भारत सिंह , सुशील राठौर आई वी,नरेंद्र सिंह तोमर बीडीओ शिक्षा,नरेंद्र शर्मा , थान सिंह मावई आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में लगभग 30भूतपूर्व शिक्षको ने भी भाग लिया ।शिक्षको में श्रीमती मुंजे,श्री आईपीएस सेंगर,श्री ओपी चौरसिया,श्री एससी उपाध्याय एवं ,श्री दुर्गेंद्र सिंह जादौन प्रमुख रूप से शामिल रहे । सभी छात्र एवं शिक्षक सबसे पहले सुसेरा कोठी गए ,वहाँ अपने पुराने विद्यालय का भ्रमण किया .उसके बाद LNIPE में दिनभर कार्यक्रम और भोज का आयोजन किया गया ।