नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया गया धूमधाम से

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन बुधवार को मोहना में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कप्तान सिंह सहकारी ने अस्पताल में मरीजों को फल एवं दवाइयों का वितरण किया साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मोहना बस स्टैंड पर लोक गायिका सुश्री संजू बघेल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शिरकत की। इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा की श्री तोमर साहब हम सब के आदर्श के केंद्र हैं और उन्होंने ग्वालियर चंबल में ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी है उनके जन्मदिन पर उन्होंने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की सभी जनता की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में सुश्री संजू बघेल द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री तोमर पर आधारित आल्हा का गायन किया गया। देर रात्रि तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं मोहना के निवासियों ने शिरकत की।