जिले में तापमान में लगातार गिरावट सामने आने पर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
ग्वालियर 13 जून 2024/ जिले में कोचिंग क्लासेस संचालन के संबंध में धारा-144 के तहत लागू किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश हटा लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट सामने आने पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
ज्ञात हो मई माह के आखिरी हफ्ते में लगातार उच्च तापमान रहने से बढ़ी गर्मी को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने कोचिंग क्लास में अध्ययनरत बच्चों के हित में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। इस आदेश के जरिए कोचिंग क्लासेस को ऑनलाइन अथवा जरूरी होने पर प्रात:काल 6 बजे से 11 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। इस आशय का आदेश 31 मई से 15 जून 2024 तक की अवधि के लिये जारी किया गया था। वर्तमान में तापमान में गिरावट आने पर जिला प्रशासन द्वारा इस आदेश को हटा लिया गया है।