hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbet

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को जिला प्रशासन की टीम ने किया नाकाम

कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जमीन पर अवैध ढंग से लगवाए गए थे ठेले व गुमठियाँ, संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर हटवाए अतिक्रमण

ग्वालियर 18 जून 2024/ उच्च न्यायालय का स्थगन होने के बाबजूद नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय और कलेक्ट्रेट के समीप स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश को जिला प्रशासन की टीम ने नाकाम कर दिया है। जिला प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई थी कि इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा चूने से लाइन डलवाकर अवैध रूप से गुमठी व ठेले रखवाए जा रहे हैं। अवैध अतिक्रमण की इस कोशिश को जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नगर निगम के मदाखलत दस्ते और पुलिस के सहयोग से नाकाम किया गया।
एसडीएम झाँसी रोड़ विनोद सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जमीन पर अवैध रूप से रखे गए ठेले और गुमठी हटा दिए गए हैं। इस दौरान यह बात सामने आई है कि कुछ लोगों द्वारा पैसे लेकर गुमटी व ठेले लगवाए गए थे। सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में एसडीएम झाँसी रोड़ विनोद सिंह, तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव एवं नगर निगम का मदाखलत दस्ता व पुलिस बल शामिल था।