जिला पंचायत के सभागार में किसानों का हुआ पुष्पाहारों से स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर ने किसानों को सौंपे प्रमाण-पत्र
ग्वालियर 18 जून 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल क्लिक के जरिए आज देशभर के किसानों के साथ ग्वालियर जिले के एक लाख 16 हजार 35 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वी किस्त पहुँचाई। जिले के किसानों के खातों में कुल 23 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की धनराशि पहुँची है। इस उपलक्ष्य में यहाँ जिला पंचायत के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों का पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण-पत्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने किसानों का स्वागत किया और उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री विनोद सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सीधे प्रसारण के जरिए सुना प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश भर के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वी किस्त पहुँचाई। यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में टीवी स्क्रीन के जरिए कार्यक्रम में मौजूद किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन सुना। इसी तरह जिले के विभिन्न ग्रामों में वेबकास्टिंग के जरिए किसान भाईयों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के जरिए देखा।