भारतीय सेना के जाबाजों की बाइक रैली 21 जून को ग्वालियर आयेगी

कारगिल विजय के 25वे वर्ष के उपलक्ष्य में तमिलनाड़ु के धनुषकोड़ी से चली थी ये रैली

ग्वालियर 19 जून 2024/ गौरवपूर्ण कारगिल विजय के 25वे वर्ष को भारतीय थल सेना गरिमामय ढंग से मना रही है। इस कड़ी में थल सेना द्वारा कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही डी-5 मोटरसाइकिल रैली 21 जून को ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर पहुँचेगी। यह रैली ग्वालियर में तीन दिन प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगी। यह बाइक रैली गत 12 जून को धनुषकोडी तमिलनाडु से चली थी।
भारतीय थल सेना के मेजर श्री विनीत मिश्रा ने बताया कि बाइक रैली 21 जून को ग्वालियर में अपरान्ह 4.30 बजे स्टेशन के समीप स्थित एनसीसी अफसर प्रशिक्षण अकादमी पहुँचेगी। एनसीसी अकादमी में डी-5 बाइक रैली के जाबाज ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वीर नारियों का अभिनंदन होगा और चक्र अवार्ड प्रदान किए जायेंगे।
मेजर विनीत मिश्रा ने बताया कि बाइक रैली के जाबांज 22 जून को प्रात: 6.30 बजे मुरार कैन्ट क्षेत्र में स्थित वार मेमोरियल पहुँचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रात: 9.30 बजे मुरार कैन्ट के बाज ऑडिटोरियम में प्रेरणादायी उदबोधन कार्यक्रम में बाइक रैली के जवान शामिल होंगे। भारतीय सेना की बाइक रैली प्रात: 7 बजे ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर पहुँचेगी। इस अवसर पर भारतीय आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसके साथ ही बाइक रैली देश की राजधानी दिल्ली की ओर रवाना होगी। दिल्ली होते हुए बाइक रैली कश्मीर के द्रास सेक्टर में स्थित कारगिल विजय मेमोरियल पहुँचेगी।