सिंधिया लोक सभा में एतिहासिक जीत के बाद पहली बार पहुँचे गुना

शहर में लगा मेला जैसा माहौल, पग पग पर हुआ स्वागत, आतिशबाज़ी व फूलों की बरसात

गुना 24 जून 2024। केंद्रीय दूर संचार व उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास ( DoNER ) के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी लोकसभा क्षेत्र गुना में एतिहासिक जीत के बाद पहली बार गुना पहुँचे । गुना में घुसते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा स्वागत की एक लड़ी लग गई, हर कुछ मीटर पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत मंच बनाया गया था , हर जगह रुक कर केंद्रीय मंत्री ने जनता का स्वागत अभिनंदन को स्वीकार किया ।

लक्ष्मीगंज चौराहे से सदर बाज़ार के अंदर बाज़ार से होते हुए हाट बाज़ार तक और इसके बाद मेन रोड होते हुए वह सर्किट हाउस तक सिंधिया का स्वागत बड़ी धूम धाम से हुआ। हज़ारों की भीड़ ने जीत के बाद आए केंद्रीय मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया। गुना में आज तीन हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं के लिए रात्रि भोज का भी प्रबंध किया गया ।

ओपन जीप से बाज़ार से सर्किट हाउस तक गए ज्योतिरादित्य

लक्ष्मी गंज चौराहे से बाज़ार में आने के बाद केंद्रीय मंत्री ओपन जीप ज्योतिरादित्य सिंधिया सवार हो गए । बैंड और फटाकों के धूम के साथ हज़ारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री तक अपनी ओर से माला पहनाई । बाज़ार के दोनो तरफ व घरों से केंद्रीय मंत्री पर बाज़ार की जनता पुष्प अर्पण किया ।

केंद्रीय मंत्री व अपने नेता के स्वागत में लोग जमकर बैंड की धुन में नाचे, जब स्पीकर पर कई मंचो से ज्योतिरादित्य का कैम्पेन सॉंग सिंधिया दिल से बजाया गया तब इसके धुन में समर्थक खूब झूमकर कर नाचे । पूरे आभार यात्रा में हवा में ड्रोन से रिकार्डिंग की गई ।

तीन हज़ार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है

आभार यात्रा के बाद शहर के कम्यूनिटी हाल में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया । केंद्रीय मंत्री भी भोज में शामिल हुए व कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रात्रि भोज किया। बता दें की हाल ही में हुए लोक सभा चुनाव में सिंधिया ने 5 लाख 40 हज़ार से जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।