जीतू पटवारी ने  राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर दी बधाई

भोपाल, 26 जून 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते हुये इसे भारत की राजनीति में इसको एक नए अध्याय और कांग्रेस के पुनर्निमाण का स्वर्णिम काल बताया है।

श्री पटवारी ने कहा कि हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाथ मिलाकर बता दिया कि वे वहीं राहुल गांधी है, जिन मोदी जी ने पूछा था कि कौन राहुल गांधी? भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के पुत्र श्री राहुल गांधी देश के संविधान को संरक्षित करने में पूरी शिद्दत से कार्य करेंगे और हर वर्ग को न्याय दिलाने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी देश की तानाशाह सरकार को जनता के मूल मुद्दों की तरफ मोड़ेगे ही नहीं, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग को रोककर आम आदमी की आवाज को बुलंद करने की आजादी को बहाल करायेंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश का युवा, बेरोजगार, किसान और बहन-बेटियों को न्याय मिलेगा, उन्हें न्याय मांगने पर कुचला नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता को विश्वास है कि राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सरकार के समक्ष जनता से जुडे़ मुद्दे महंगाई, युवाओं के भविष्य और रोजगार की बात करेंगे, महिलाओं के हित की बात करेंगे, किसानों के हित की बात करेंगे और न्याय दिलायेंगे। दलित, आदिवासी की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने की बात करेंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराये जा रहे हैं, जिसे राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सदन में उस पर रोक लगाने के लिए पूरी आक्रामकता के साथ मुद्दे को उठायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागणों, पदाधिकारियों, मीडिया विभाग अध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता, प्रवक्तागणों ने भी श्री राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।