ग्वालियर 28 जून 2024। प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और प्रशासन मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहा है लेकिन अब तो शराब के ठेकों पर भी एक्सपायरी डेट की शराब बेची जा रही है। मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां शराब ठेकेदार का अजब गजब कारनामा देखने मिला। विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की चैकिंग में एक्सपायरी डेट की बीयर की बोतल और केन जप्त की गई है। शराब ठेकेदार एक्सपायरी डेट की बियर को खपाने की तैयारी में था लेकिन उससे पहले ही विभाग ने इसे जप्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
इनका कहना है..
दरअसल आबकारी आयुक्त के निर्देश के बाद ग्वालियर में सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर के संजय नगर स्थित शराब दुकान पर जब टीम ने औचक निरीक्षण किया तो मौके से एक्सपायरी डेट की बियर की बोतले और केन बरामद की। शराब ठेकेदार इन्हें खपाने की तैयारी में था लेकिन उसके पहले विभाग ने इसे जप्त कर लिया। सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी का कहना है कि एक्सपायरी डेट के मौके से बरामद होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। नियम अनुसार शराब ठेकेदार को शराब या बियर के एक्सपायर होने पर तत्काल विभाग को सूचित कर उसके नष्टीकरण की कार्रवाई करानी होती है लेकिन समय पर शराब ठेकेदार ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। हालांकि सहायक आयुक्त का यह भी कहना है कि कई बार नए स्टॉक के बीच पुराना स्टॉक दवा रह जाता है फिर भी लापरवाही के साथ एक्सपायरी डेट की शराब को स्टॉक के बीच रखना नियमों के विपरीत है ऐसी स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।….*राकेश कुर्मी,सहायक आबकारी आयुक्त,ग्वालियर