भोपाल। बुन्देलखण्ड एकता मंच एंव विरासत बचाओं मंच का सयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने धमेन्द्र सिहं भाव लोधी संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री म.प्र. शासन से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा टीन सेट पर लगनी थी किन्तु स्मार्ट सिटी एंव नगर निगम के अधिकारियो द्वारा षिलालेख का पत्थर वहा से हटा दिया तथा रोड बना दी गई है नगर निगम द्वारा प्रतिमा के लिये टेन्डर स्वीकृत कर आदेष भी दिया था किन्तु उनकी कही भी प्रतिमा नही लगाई है अतः आप व्यक्तिगत रूची लेकर उपयुक्त स्थल का चयन कर प्रतिमा लगाई जावे ।
प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया कि बुन्देलखण्ड के निवासियों की सख्ंया भोपाल मे अत्यधिक होने से बुन्देली भवन हेतु स्थल दिया जावे यह भी मागें मंत्री जी से की गई।माननीय पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री द्वारा प्रतिमा एंव बुन्देली भवन के लिये स्थल देने के लिये शीघ्र कार्यवाही का आष्वासन दिया। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड ऐकता मंच के अध्यक्ष विजय दुबे कार्यकारी अध्यक्ष पी.एस. बुन्देला उपाध्याक्ष, रजनीष सोनी प्रवक्ता सत्येंद्र साहू विरासत बचाओ मंच के कार्यकारी अध्यक्ष विजय मिश्रा, सचिव हर्ष लटौरिया, उपाध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा, एंव कोषध्यक्ष एस. के. खरे, तथा हिदेष मीना, उपस्थित थे ।