अशोकनगर जिले के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
क्षेत्र भ्रमण कर हितग्राहियों का सत्यापन करने पर दिया जोर
ग्वालियर 05 जुलाई 2024। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही मौके पर जाकर लाभान्वित हितग्राहियों का सत्यापन भी करें। इस आशय के निर्देश ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शुक्रवार को अशोकनगर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए।
बैठक में अशोकनगर के कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,सीईओ जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन व अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री खत्री ने निर्देश दिए कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं विभागों द्वारा बेहतर ढंग से संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में किसी भी प्रकार का बिलंब न हो। श्री खत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत हितग्राहियों को जो लाभ दिया जा रहा है, उसकी सूची अपडेट रखी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को जिले में भ्रमण कर सभी कार्यो का लगातार जायजा लेने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह भी पता लगाए कि पात्र हितग्राहियों को वास्तविक लाभ मिल रहा है कि नहीं। उन्होंने निरीक्षण के समय के फोटोग्राफ लेने के लिए कहा। संभाग आयुक्त ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को रोस्टर बनाकर क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि भ्रमण के दौरान योजनाओं की जमीनी हकीकत जानें और बेहतर से बेहतर ढंग से योजनाओं को क्रियान्वित कराएँ। श्री खत्री ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने पर भी बल दिया।
संभाग आयुक्त ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के इलाज की सुचारू व पुख्ता व्यवस्था बनायें रखें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल, बिजली एवं निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। संभाग आयुक्त ने अच्छे समूहों को चिन्हित कर प्रोत्साहित करने के लिये कहा। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किये गये जल संरक्षण के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और कार्यों को और बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अशोकनगर जिले में वृहद स्तर पर 06 लाख 78 हजार से अधिक पौधे रोपने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की भी उन्होंने समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत संचालित किया जाए। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जनमन आयुष्मान कार्ड, रोजगार मेला, आंगनवाडी, स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों की विस्तार से जानकारी दी।