“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सांसद कुशवाह ने गोपाचल पर्वत पर रोपे पौधे
ग्वालियर 11 जुलाई 2024/ पेड़ों से हमें प्राण वायु मिलती है। इसलिए पेड़ सुरक्षित होंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित होगा। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। ग्वालियरवासी भी इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें, जिससे ग्वालियर का पर्यावरण बेहतर बना रहे। इस आशय के विचार सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। श्री कुशवाह गुरुवार को गोपाचल पर्वत पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित हुए सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। उन्होंने पाम का पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की ।
व्यापारिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण के दौरान सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी माँ अथवा अन्य परिजनों के नाम से पौधे रोपकर धरती माँ का श्रृंगार करना चाहिए। जब पेड़ ज्यादा होंगे तो वर्षा भी अच्छी होगी और पर्यावरण भी अच्छा रहेगा।
गोपाचल पर्वत पर आयोजित हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पाम, गुड़हल, आंवला व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री गंगाराम बघेले तथा सर्वश्री विनोद शर्मा व जवाहर प्रजापति एवं गोपाचल पर्वत के संरक्षक श्री अजीत बरैया सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी पौधे रोपे।