ब्रेकिंग

सीएम राईज पटेल स्कूल में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे

जिले की शिक्षण संस्थाओं में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण जारी

ग्वालियर 11 जुलाई 2024/ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिले की शिक्षण संस्थाओं में भी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण कर रहे हैं। इस क्र में गुरुवार को सीएम राईज शासकीय पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को रोपे गए पौधे की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी से कहा गया कि वे समय-समय पर पौधे के साथ सेल्फी लेकर उसे वायुदूत एप पर अपलोड करें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, नगर निगम के पार्क प्रभारी श्री रोहित तिवारी तथा आईएससीआई फाउण्डेशन के श्री मोहित, विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती डॉ. सरिता तोमर एवं उनकी माताजी श्रीमती राधा सेंगर एवं ईको क्लब प्रभारी श्रीमती अंजना मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने पौधे रोपे।
सीएम राईज स्कूल में आयोजित हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को पीपल, चम्पा, आंवला, नीम, बरगद, बेलपत्र व करंज सहित अन्य प्रजातियों के 40 पौधे रोपे गए।