ग्वालियर 23 जुलाई 2024/ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बनाया गया केंद्रीय बजट 2024-25 समावेशी और भविष्योन्मुखी विकास का बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्रगति का ध्यान रखा गया है।
श्री तोमर ने कहा कि बजट में ऊर्जा, ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को महत्व दिया गया है। युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुद्रा लोन को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है।