ग्वालियर 27 जुलाई 2024/ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को गुरूग्राम दिल्ली में वेदांता हॉस्पिटल पहुँचकर भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा की पार्थिव देह पर श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने विनम्र श्रृद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनके परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने दिवंगत प्रभात झा की पार्थिक देह पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए
