ग्वालियर 01 अगस्त 2024। स्वच्छ ग्वालियर हरित ग्वालियर एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे गोले के मंदिर स्थित थीम पार्क मे स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारियो ने मिलकर सधन वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा “एक वृक्ष मॉ के नाम” अभियान चलाया गया है उसी तारत्मय मे आज गुरुवार को स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे थीम पार्क मे यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इसके तहत आज 200 से अधिक पौधो को लगाया गया। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि स्मार्ट सिटी के तत्वाधान मे इस थीम पार्क मे लगभग 4000 से अधिक बडे-छोटे पौधे और 20 हजार से अधिक हैजेस पौधो को लगाने का प्रावधान किया गया है। श्रीमती माथुर ने बताया कि स्मार्ट सिटी की जो भी परियोजनाये चल रही है उनमे ग्रीनरी का खास तौर से प्रावधान किया गया है। ताकि हमारा शहर हरा भरा होने के साथ प्रदूषण मुक्त भी रहे। आज आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे स्मार्ट सिटी परिवार के अधिकारी औऱ कर्मचारियो सहीत इस कार्य स्थल मे बडी संख्या मे काम कर रहे श्रमिको ने वृक्षारोपण किया और उनके द्वारा लगाये गये पौधो को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती माथुर ने स्मार्ट सिटी मिशन के थीम पार्क मे किया वृक्षारोपण
