ग्वालियर 02 अगस्त 2024/ जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के परिसर में सामाजिक न्याय विभाग को स्थानांतरित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया तथा सामाजिक न्याय विभाग को भी पुनर्वास केन्द्र में स्थानांतरित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने तथा आवागमन के रास्ते पर पेवर निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीडीआरसी में बंद लिफ्ट को चालू करने की कार्रवाई करने एवं भविष्य में डीडीआरसी का नया गेट खोलने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं डीडीआरसी के अधिकारी उपस्थित थे।