आम जनों की सुरक्षा के लिए धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर लगाए गए संकेतक

ग्वालियर 06 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं।

मुख्य रूप से विकासखंड घाटीगांव के तिघरा डैम, नलकेश्वर महादेव मंदिर, कनेर झिर, विकासखंड भितरवार के धूमेश्वर महादेव मंदिर, विकासखंड मुरार के भदावना तीर्थ स्थल और बेहट झिलमिल नदी पर ये संकेतक लगाए गए हैं।
वर्तमान में वर्षा ऋतु के चलते जिले के ऊपरी क्षेत्रों में अचानक पानी आ जाने और तेज बहाव के कारण कई प्रकार की घटनाएं घट सकती हैं। इन संभावित घटनाओं से बचने के लिए आम जनों को इन स्थलों पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आमजन से अपील की है कि वर्षा ऋतु के दौरान जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।