तिरंगा थामकर रमौआ बांध पर किया वृक्षारोपण, लगभग 6 हजार पौधे रोपे गए

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष एवं नवागत नगर निगम आयुक्त ने किया पौधारोपण

ग्वालियर 12 अगस्त 2024/ जिले में “हर घर तिरंगा अभियान” एवं “एक पेड़ मां के नाम” के संयोजन से पर्यावरण संरक्षण के काम भी प्रमुखता से किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सुरम्य रमौआ बांध के समीप सोमवार को तिरंगा थामकर वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए हैं। महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार व नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और नवागत नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव की मौजूदगी में लगभग 6 हजार पौधे एक साथ रोपे गए।
सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम में नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल व उप नेता सत्ता पक्ष श्री मंगल भैया योगेन्द्र व एमआईसी सदस्य श्री नाथूराम ठेकेदार, अपर आयुक्त श्री विजय राज व श्री मुनीश सिंह सिकरवार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने भी पौधे रोपे। साथ ही शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, बरगद, पाखर जैसे छायादार पौधों के साथ-साथ अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गए।