ग्वालियर स्मार्ट सिटी में फैराया तिरंगा

ग्वालियर 15 अगस्त 2024। मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्साह पूर्ण माहौल में तिरंगा फहराया गया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने कार्यालय परिसर मे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर व आईटीएमएस कंट्रोल रूम को विशेष रुप से तिरंगे की थीम पर सजाया गया था। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने शहरवासियो को शुभकामनाये देते हुये अपील करते हुये कहाँ कि सभी को आजादी की अहमियत समझनी चाहिये औऱ अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ उसके विकास में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना चाहिये।