hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişholiganbet girişholiganbet girişbetlikebetpuanbetpuanbetpuanbetlikecasibomaresbet girişaresbet girişaresbetprimebahisprimebahis girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişaresbetaresbet girişpadişahbetpadişahbet girişpashagamingpashagaming girişpadişahbetpadişahbet girişpashagamingpashagaming girişbetlikearesbet girişcratosslotcratosslot girişcratosslotcratosslot girişartemisbetartemisbet girişmeritkingmeritking girişbetlikebetlike girişbetlikebetlike girişmatbetmatbet girişmatbetmatbet girişmatbetmatbet girişartemisbetartemisbet girişartemisbetartemisbet girişartemisbetartemisbet girişmatbetmatbet girişprimebahisprimebahis girişjojobetjojobetjojobet girişkavbetkavbetkavbet girişkavbetkavbet girişkavbet girişkavbetkavbetkavbet girişprimebahisjojobetjojobet girişpusulabetpusulabet girişpusulabet girişpusulabet girişcratosslotcratosslot giriş

हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस

प्रभारी मंत्री सिलावट ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बही देशभक्ति व लोकरंगों की धारा

डॉग शो एवं बाइकर्स के करतबों ने किया रोमांचित

सांसद कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण हुए समारोह में शामिल

ग्वालियर 15 अगस्त 2024/ ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले वाहन में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के साथ सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” और राष्ट्रपति के जयकारे लगाए।


प्रभारी मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिलावट द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। “हर घर तिरंगा” अभियान की वजह से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार अलग ही छटा बिखरी। इस बार के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में शहरवासी आजादी का जश्न मनाने पहुँचे।
मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ एवं एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी के बैण्ड की मधुर धुन के साथ निकली संयुक्त परेड सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। संयुक्त परेड में बी.एस.एफ. टेकनपुर, सीआरपीएफ, द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 13वीं व 14वीं वाहिनी एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक एवं बालिका, एनसीसी जूनियर बालक, स्काउट, गाईड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। संयुक्त परेड के परेड कमांडर की भूमिका रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिकरवार व टूआईसी की भूमिका श्री सूबेदार श्री अखिल सिंह नागर ने निभाई । आकर्षक संयुक्त परेड की सलामी लेने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री सिलावट ने सभी टुकड़ियों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी।

संयुक्त परेड में इन टुकड़ियों को मिली शील्ड

संयुक्त परेड में सीनियर वर्ग में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को प्रथम, एसएएफ द्वितीय वाहिनी को दूसरे एवं एसएएफ 13वीं वाहिनी की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड से नवाजा गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर बालिका को प्रथम, स्काउट गर्ल्स सीनियर को द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर बालक की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। साथ ही तीनों बैंडों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा, लोकधारा भी बही

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुनी हुई शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यकमों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” पर प्रस्तुत कार्यक्रम को प्रथम, सीएम राईज स्कूल मॉडल उमावि डीडीनगर को “आधुनिक भारत उड़ान” कार्यक्रम की प्रस्तुति को द्वितीय एवं दून पब्लिक स्कूल व शासकीय पद्मा राजे कन्या उमावि को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में इनके अलावा सेंट्रल अकादमी आदित्यपुरम के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद जिले के नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

बीएसएफ के श्वान दस्ते ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

एसएएफ मैदान पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में सीमा सुरक्षा बल के श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों की श्वान दस्ते को खूब वाहवाही मिली। कार्यक्रम के अंत में श्वान दस्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विशेष शील्ड प्रदान की गई।

बीएसएफ के बाइकर्स के करतबों से दर्शक हुए रोमांचित

एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के बाइकर्स ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में मौजूद शहर के नागरिकों को रोमांचित कर दिया। बाइकर्स ने अपनी मोटर साइकिल पर योगासन सहित अन्य करतब दिखाकर बेहतर संतुलन का परिचय दिया।

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों को सौंपे प्रशस्ति पत्र

समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चिकित्सा, शिक्षा, समाजसेवा, उन्नत खेती, पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली विभूतियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट ढंग से अपने कार्य को अंजाम देने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य समारोह में इनकी रही मौजूदगी

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, संत कृपाल सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभागायुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, वन मण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के एम सियाज व श्री गजेन्द्र वर्धमान सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सुरक्षा बलों के जवान एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व सांसद श्री कुशवाह ने लिया सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में भी शामिल हुए। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तिराहा सिंधी कॉलोनी के समीप स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय हिन्दी विद्यापीठ तिलकनगर के बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए सुरूचिपूर्ण भोज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।