गोरखी के मल्टीलेवल पार्किंग के काम में आई गति, सीईओ स्मार्ट सिटी के निरीक्षण के दौरान एलएंडटी के अधिकारियो ने प्रजेंटेशन देकर बताया कार्य प्लान एवं निर्माण स्थल पर लगाई गई अत्याधुनिक मशीनो का दिया डेमो
ग्वालियर 30 अगस्त 2024। महाराज बाड़ा क्षेत्र को पार्किग समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा गोरखी में बनवाई जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग के काम में गति आ गई है। लगभग 300 करोड़ के स्मार्ट रोड, पेडस्टियन जोन तथा गोरखी में मल्टीलेवल पार्किंग के इस प्रोजेक्ट के दो प्रोजेक्ट तो पूरे हो चुके हैं केवल मल्टीलेवल पार्किंग के काम मे संबंधित कंपनी द्वारा लम्बे समय से गतिरोध बना हुआ था। लेकिन पिछले समय वरिष्ठ अधिकारियो औऱ जनप्रतिनिधियो की कार्यस्थल की विजिट करने के बाद संबंधित निर्माण एजेंसी के उच्च अधिकारियो के संज्ञान मे यह बात लाई गई थी। जिसके बाद अब संबंधित एजेंसी द्वारा इस कार्य को तेज गति से शुरु कर दिया गया है। इसके लिये एलएंडटी कंपनी ने निर्माण स्थल पर अत्याधुनिक मशीनो को स्थापित करने के साथ ही इस कार्य को मार्च 2025 तक पूर्ण करने का प्लान बनाकर उस पर कार्य आरम्भ कर दिया है।
आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा महाराज बाडा पर मल्टीलेवल कार पार्किग के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियो द्वारा प्रजेंटेशन देकर पूरे कार्य प्लान व निर्माण कार्य मे गति लाने के लिये निर्माण स्थल पर स्थापित की जाने वाली अत्याधुनिक मशीनो के बारे मे विस्तार से बताया गया। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी मे बताया गया कि उनके द्वारा कार्य स्थल पर बेचिंग प्लांट को स्थापित कर दिया गया है। वही इसके साथ टाँवर क्रेन, एक्सलेटर, पोकलेन, 6 डंपर वाहन, 1 ट्रोला वाहन, 1 हाइड्रा वाहन, 2 ट्रांजिट मिक्सर व कंक्रीट पंप, 250 टन की क्रेन भी निर्माण स्थल पर स्थापित की जा रही है, वही वर्तमान मे 60 श्रमिको की संख्या बढाकर लगभग 180 की जा रही है। इन पूरे संयत्र को लगभग 10 दिन मे स्थापित कर लिया जायेगा जिसके बाद निर्माण कार्य को तेज गति से अंजाम दिया जा सकेगा। वही कंपनी द्वारा मार्च 2025 तक इस कार्य को समाप्त करने के लिये कार्य प्लान से भी सीईओ स्मार्ट सिटी को अवगत कराया गया। स्मार्ट सिटी सीईओ ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देशित किया की अब इस कार्य़ मे किसी भी तरह की कोई देरी नही होनी चाहिये। कार्य को तय समय सीमा मे पूर्ण करने के लिये जो वर्कप्लान बनाया गया है उसी के अनुसार कार्य को गति प्रदान की जाये उन्होने संबंधित अधिकारियो को प्रतिदिन कार्य रिपोर्ट जमा करने के लिये निर्देशित किया।
श्रीमती माथुर ने इसके बाद डिजीटल व अटल म्यूजियम मे अपग्रेडेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियो को समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये।