तिघरा बांध के फिर तीन गेट खोले गए, प्रभावित होने वालों को किया सतर्क

ग्वालियर 17 सितंबर 2024। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग ग्वालियर ने बताया है कि तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.25 फ़ीट है।मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एवं तिघरा बांध में जल आवक में वृद्धि होने के कारण  तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 17 सितंबर की रात्रि 9:30 बजे तिघरा बांध के तीन जलद्वारों को 2.5 फीट (प्रत्येक) खोलकर 5500 क्यूसेक जल की निकासी की जा रही है। 

इसका पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा..

सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने एवं नदी किनारे न जाने हेतु सूचित कर दिया गया है । जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना और जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर को अलर्ट किया गया है। बतादें कि अभी पिछले दिनों इस बांध के सात गेट खोले गए थे। यह पहला मौका है ,जब एक सीजन में दो बार गेट खोले गए हैं।