मूसलाधार बारिश के बीच हज़ारों किसानों को साथ लेकर ट्रैक्टर पर निकले पूर्व सांसद नकुल नाथ
किसानों को उनके अधिकार दिलाकर रहेंगे: कमलनाथ
भोपाल 20 सितंबर 2024। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पूर्व सांसद छिंदवाड़ा नकुलनाथ के नेतृत्व में जिले भर से ट्रैक्टर लेकर आए किसान भाइयों ने किसान न्याय यात्रा में सम्मिलित होकर किसान भाइयो की आवाज़ बुलन्द किया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है। किसानों को वादे के मुताबिक़ गेंहूं और धान का एमएसपी नहीं दिया जा रहा है।
सोयाबीन के किसानों की 6000 रू क्विंटल की एमएसपी की माँग नहीं मानी जा रही है।
कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है और किसानों को उनका हक़ दिलवा के रहेगी।
छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो गया है । इस निष्ठुर सरकार को किसानों के दुःख दर्द समस्याओं से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, न आज किसानों के पास उपज के उचित मूल्य है, न ही प्रयाप्त मात्रा में खाद, बिजली एवं संसाधन । भारत देश की रीढ़ हमारे किसान दिन ब दिन कर्ज में दबते जा रहे है और उनकी समस्याओं को सुनने समझने वाला कोई नहीं । इस अवसर पर कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी और हज़ारों किसान मौजूद थे।